नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों को अनुमंडल कार्यालय में दिलाई शपथ
शपथग्रहण के बाद मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षद
जयनगर
जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद समेत सभी चौदहों वार्डों के वार्ड पार्षदों को शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती बेबी कुमारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद नई सोंच उर्जा के साथ मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि चुनाव के समय हमारे अलावे जो जीते हुए वार्ड पार्षदों ने वार्ड की जनता से जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमें अपना वोट दिया या नहीं दिया। हम उन सभी लोगों का मुख्य पार्षद हैं। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी चौक चौङाहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। नाला का निर्माण, हर गली में पीसीसी और नाला का निर्माण, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबका मान सबका सम्मान के साथ विकास की गंगा बहाई जाएगी।मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान,उपमुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, श्रीमती मीना देवी,सूर्य नारायण ठाकुर,शिवजी पासवान,विनोद शर्मा,श्रीमती मंजुला देवी,राम अशीष साह,पत्रकार हनुमान मोर, श्रीमती रीना गुप्ता,जरीना खातून, श्रीमती मंगली देवी,राम बाबू पासवान,श्रीमती राधा देवी,नरेश राम उपस्थित थें ।