समाधान यात्रा, मैं मुख्यमंत्री ने मधुबनी में कई सौगात देकर विकास की नया आयाम प्रस्तुत की,
कार्यकर्ताओं ने फूल गुलदस्ता ओं से स्वागत किया मुख्यमंत्री को
मधुबनी
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मधुबनी में ,समाधान यात्रा, के तहत कई सौगात जिला वासियों को नववर्ष पर दिया। जिससे जिला वासियों में काफी खुशी का माहौल देखा गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामना दी। नीतीश कुमार ने मधुबनी के अररिया संग्राम में दिल्ली हाट के तर्ज पर अररिया संग्राम में मिथिला हाट का लोकार्पण कर गांव को स्मार्ट सिटी का दर्जा देने का प्रयास किया है। इसी तरह विश्वविख्यात सौराठ सभा गाछी निकट मिथिला चित्रकला भवन बनाकर मिथिला पेंटिंग के लिए युवाओं के एक महत्वपूर्ण कार्य किया है ,जहां युवा युवती मिथिला पेंटिंग की शिक्षा प्राप्त कर उच्च प्रमाण पत्र ले सकती हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में जिले के महागठबंधन के अधिकांश नेताओं ने फूल मालाओं के साथ हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया।
जिसमें जदयू के झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री शीला मंडल, विधायक मीना कामत, विधायक सुधांशु शेखर, पूर्व विधायक भावना झा, जदयू के वरिष्ठ नेत्री भारती मेहता, बचनू मंडल, संदीप झा बसु, सीमा मंडल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शीतलांबर झा ,राजद के रामकुमार यादव, सहित कई अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। बुधवार को मधुबनी में दिनभर मुख्यमंत्री के रहने के कारण चहल पहल अधिक थी। प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के कारण आप लोगों को मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी शिकायत करने का मौका नहीं मिला। चुकी समाधान यात्रा मुख्य रूप से सरकारी यात्रा थी। इसीलिए मात्र जगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के लोगों से मिलकर उनका दुख दर्द को सुना और समाधान करने की बात की।