December 24, 2024

मिथिला के विकास के लिए मैं सदा संकल्पित रहा हूं, मिथिला पेंटिंग, मछली पालन,, गांव भी स्मार्ट सिटी बना,:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमारजानकारी देते मुख्यमंत्री
मधुबनी
मोहन झा
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बुधवार को दोपहर मधुबनी पहुंचे, महागठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। प्रशासनिक अधिकारियों की लंबी फौज मुख्यमंत्री के अगवानी में खड़े थे। मुख्यमंत्री ने अपने नियमित कार्यक्रमों के अनुसार जगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 का निरीक्षण किया उसके बाद गांव के सड़कों पर घूम घूम कर लोगों से विकास से संबंधित बातों की जानकारी ली और पंचायत के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहां की मिथिला के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं और मधुबनी से पुराना रिश्ता है और मैं यहां आकर कई महत्वपूर्ण बिंदु का कई बार निरीक्षण किया और इस बार ,समाधान यात्रा, के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करने आया हूं। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बहुत पहले से यहां आकर एक-एक चीज को देखते रहे हैं। यह अब बनकर तैयार हो गया है। सौराठ गांव अब स्मार्ट गांव की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहा है।

यहां अच्छे ढंग से सभी चीजों की ट्रेनिंग हो रही है। जीविका की दीदियां कितना अच्छा काम कर रही हैं इनके द्वारा निर्मित चीजों की बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में भी बिक्री हो रही है। जीविका दीदियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है कि इनके द्वारा तैयार सामान जापान में भी भेजी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिला पेंटिंग पूरे दुनिया में अब विकसित होगा और मिथिला पेंटिंग की बाजार बढ़ेगी लोगों की रोजगार बढ़ेंगे।इनके द्वारा तैयार सामानों की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। आज सभी जीविका दीदियां काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा के तहत इसी बातों की जानकारी लेने के लिए मैं आया हूं। हमलोगों ने स्वयं सहायता समूह का जीविका नामकरण करके इसे आगे बढ़ाया। आज जीविका दीदियों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

जीविका दीदियां काफी आगे बढ़ रही हैं। किसी भी जीविका दीदियों को देख लीजिए, आज कितनी खुश हैं। सभी अपना काम कर रही हैं यह कितनी खुशी की बात है। इस इलाके की कुछ खास चीजें हैं। मिथिला पेंटिंग काफी प्रसिद्ध है। तालाब में मछली डालने की जो परंपरा है उसके तहत हमने यहाॅ मछली डाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिला में मछली काफी प्रसिद्ध है और इसका विकास काफी तेजी से हो रहा है मछली पालन तालाबों का सुंदर जी करण और जल जीवन हरियाली की विस्तार से आने वाला पीढ़ निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा किआंगनबाड़ी केंद्र में भी हमने जाकर देखा है और उसको लेकर निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वास्तव में मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित मिथिला हॉट और सम्राट में मिथिला चित्रकला की स्थापना कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके कारण लोगों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी खाद आपूर्ति मंत्री श्रीमती लेसी सिंह परिवहन मंत्री शीला मंडल झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल विधायक मीना कामत सुधांशु शेखर उद्योग मंत्री समीर महासेठ के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!