भारत नेपाल सीमा पर जॉइंट इपीएफ जवानों के साथ पेट्रोलिंग
पेट्रोलिंग करते दोनों देश के जवान
लदनिया
एसएसबी पिपराही समवाय के जवानों ने नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ इंडोनेपाल सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। पेट्रोलिंग का नेतृत्व पिपराही एसएसबी समवाय के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह एवं नेपाल इपीएफ के अफसर लोकेंद्र पसाई ने किया।उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि पेट्रोलिंग इंडोनेपाल पीलर संख्या 250 से 253 के बीच किया गया है।ज्वाइंट पेट्रोलिंग का एक मात्र मकसद है कि सीमा पार करने वाले सीमा पीलरों का निरीक्षण,अनजान व्यकियों के गतिविधि, शराब सहित मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित सामग्रियों के तस्करी धंधा पर नकेल कसना है। इसके अलावा आपसी संवाद आदान प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ एवं सूचना तंत्र एकत्रित करने में व्हाट्सएप ग्रूप काफी कारगर साबित होगा।