December 24, 2024

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के तहत मधुबनी आने को लेकर जदयू इन नेताओं ने स्वागत की की तैयारी

0


जदयू कार्यकर्ता
मधुबनी
स्थानीय चन्द्रा काम्प्लेक्स स्थित जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत की अध्यक्षता में जदयू के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मधुबनी जिला में 11जनवरी को प्रस्तावित “समाधान यात्रा” की सफलतम तैयारी के मद्देनजर जिला जदयू परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री के यात्रा मार्ग में दर्जनों तोरणद्वार का निर्माण कर वहां कतारबद्ध एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। प्रस्तावित समाधान यात्रा का आम जनों में काफी सकारात्मक आकर्षण है तथा आम अवाम माननीय मुख्यमंत्री की इस यात्रा से खासे उत्साहित हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत को आतुर हैं।जिसकी अपेक्षित झलक यात्रा के दौरान अन्य जिलों की भांति यहां भी स्पष्ट परिलक्षित होगी।

बैठक में पार्टी द्वारा आगामी 24 जनवरी को बापू सभागार में आहूत जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह में मधुबनी जिला की अधिकतम भागीदारी का भी कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प लिया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव बचनू मंडल,वरिष्ठ जदयू नेत्री सह जिला पार्षद सईदा बानो,डा.शिवकुमार यादव,विश्वजीत सिंह मुन्ना,संगीता ठाकुर,रानी विक्रमशीला,संतोष सिंह, विभा सिंह,सोनी कुमारी,रानी झा,संजीव कुमार झा, फूलदेव यादव,अहमद हुसैन,तजम्मुल हुसैन,रजा अली,प्रभात रंजन,लक्ष्मी देवी,वशिष्ठ मंडल,जयवीर सिंह,पप्पू सिंह,सत्यनारायण यादव,रामनरेश चौपाल,रवीन्द्र चौधरी,राजू साफी,पप्पू पटेल,प्रदीप झा बासु,उदयकान्त चौधरी,राजकुमार सिंह,रामबाबू सिंह,श्रीकांत यादव,इफ्तेखार जिलानी,जयप्रकाश भारती,प्रभुजी झा,श्रीनारायण भंडारी,विनोद सिंह कुशवाहा,आलोक यादव,राजा चौधरी,बलराज सहनी, नूनू झा,अविनाश सिंह गौड,सुरेन्द्र यादव,देवेन्द्र चौधरी,प्रकाश सिंह,रंजीत गुप्ता,उमाशंकर ठाकुर,कारी ठाकुर,गुलाम रहबर,राधाकांत चौधरी,भरत चौधरी,अमित वर्मा,तमन्ना कमाल,कार्यालय सचिव दीपक चन्द्र मिश्रा सहित दर्जनों साथी मौजूद थे जबकि बैठक का संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केदारनाथ भंडारी ने किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!