आंगनबड़ी केंद्र को सौंदर्यीकरण हेतु उप विकास आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
डीडीसी को ज्ञापन देते सदस्य अलका झा
मधुबनी
जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 9 के अलका झा मधुबनी उप विकास आयुक्त विशाल राज को क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 के सौंदर्यीकरण के लिए लिए एक ज्ञापन दिया है। जिसमें जिला परिषद सदस्य अलका झा ने बताई है कि क्षेत्र में चौमुखी विकास करने के लिए सरकार के द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थलों को आधुनिक रूप से सुंदर आकर्षक बनाना अति आवश्यक है। जिससे क्षेत्र में विकास दिखाई दे, जिला परिषद सदस्य अलका झा ने क्षेत्र संख्या 9 में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत विकास करने की बात कर रही हैं। जिसके कारण क्षेत्र में काफी प्रसंता लोगों के बीच है। महिला होने के बावजूद जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 में विभिन्न विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों में विकास करने की बात कर रही हैं। जिला परिषद के सामान्य बैठक में विकास योजनाओं का सूची प्रस्तुत कर विभाग से मदद करने और क्षेत्र में विकास कराने की बात करती रही हैं।