मधुबनी में समस्या का अंबार है, पर समाधान करने वाला कोई नही, एमएसयू ने उठाया सवाल
पत्रकारों को जानकारी देते एमएसयू के नेता
मधुबनी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण जिला उपध्यक्ष्य शशि सिंह प्रवेश झा उपस्थित थे। प्रेस को संबोधित करते हुए राघवेंद्र रमण ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले है और 11 जनवरी को मधुबनी जिला आ रहे है l मधुबनी में समस्या का अंबार है पर समाधान करने वाला कोई नही है। राजनगर प्रखंड में कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास के 25 साल बाद भी आज तक एक ईट नही लगा है। हरलाखी प्रखंड स्थित कलानेश्वरस्था कलना, गिरजा स्थान फुलहर, करुणा , विशौल यह चार तीर्थ स्थल है जहां से राम जानकी परिक्रमा त्रेता युग से ही 15 दिवसीय परिक्रमा होता आया है। जिसमें भारत नेपाल के हजारों लोग भाग लेते है पर सरकार का ध्यान आज तक अकर्सित नही हो पाया है। इस लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार विरोध करने का काम करेंगी।