December 24, 2024

एमएसयू के द्वारा पद यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया

0


 पदयात्रा करते एमएसयू के कार्यकर्ता
मधुबनी
एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने मधुबनी शहर में जागरूकता चेतना अभियान के तहत पदयात्रा कार्यक्रम चला रहे थे। चार दिवसीय पद यात्रा का रविवार को समापन हुआ। इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास कर रहे थे। पद यात्रा में वक्ताओं विभिन्न चौक-चौराहा रुकते हुए , सभा को संबोधित करते रहे है । आम जनता शोषित पीड़ित वंचित समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो का अपार जनसमर्थन मिला। रेलवे स्टेशन के समीप महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने प्रेस वार्ता कर पद यात्रा के समापन का घोषणा किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने बताया कि एमएसयू के द्वारा पद यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया यात्रा के माध्यम से नगर निगम के द्वारा सीबीएससी पाठक्रम आधारित स्कूल बनायेंगे, अस्पताल में आईसीयू की सुविधा होगा नगर निगम क्षेत्र के लोगों बेहतर स्वास्थ सुविधा बेहतर शिक्षा निशुल्क दिया जाएगा बिचौलियों पर रोक लगाएंगे भ्रष्टचार पर रोक लगायेंगे । स्मार्ट सिटी का सपना पोखर बचाएँगे, जलजमाव मुक्त, जाममुक्त होगा नगर हमारा ।

नगर में स्कूल में पढ़ाई एवं अस्पताल में इलाज और दवाई होगा । नगर के वार्ड में ही सुनवाई होगा , निकाय कार्यालय नही जाना पड़ेगा । नगर में दिन रात सफाई होगा इसे तमाम मुद्दों को लेकर हम सभी लोगों ने आम आवाम के बीच गए जहां लोगों का अपार जन समर्थन मिला वही प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना ने कहा कि पटना ही नही मिथिला का भी नगर समृद्ध , सुंदर व स्वच्छ होगा । मधुबनी को जलजमाव मुक्त जाम मुक्त बनाएंगे ओवर ब्रिज बनाएंगे । हर वार्ड हर मोहल्ला को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे । मधुबनी के सभी पोखरो को बचाएंगे और सुंदर बनाएंगे ।मधुबनी के सभी ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करेंगे और पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे । हर घर तक नल का शुद्ध जल होगा । मधुबनी के चौक चौराहा पर यात्री सेड और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करेंगे। सफाई कर्मी का सम्मानजनक वेतन और स्थाई नौकरी होगा। भ्रष्टाचार मुक्त निगम स्वच्छ और सुंदर हमारा वार्ड और मधुबनी होगा। यात्रा के बाद नगर निगम क्षेत्र में मुहल्ला सभा के माध्यम से लोगों जन जागृत लायेंगे। आगामी नगर निगम चुनाव में मिथिला स्टूडेंट यूनियन समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे जायेंगे।इस पैदल यात्रा के समापन के मौके पर एमएसयू के अरविंद कुमार, अंकित आज़ाद, ऋषि कुमार, शशि सिंह राजपूत,प्रवेश झा, मनीष विश्वास, सोनू यादव, अरविंद राम, विकास पासवान, मो० आलम, समेत कई सेनानी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!