अज्ञात चोरों ने दो घरों में की छः लाख रुपए की भीषण चोरी,
मधुबनी
जिले के भैरवस्थान थाना अंतर्गत पोठया गांव में नवीन कुमार चौधरी और सुमन कुमार चौधरी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार करीब आधे दर्जन से अधिक चोरों ने 4 घरों में प्रवेश कर सभी बेशकीमती सामग्री सोने चांदी के जेब्ररात सहित करीब 6, लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर भागने में सफल रहा। जानकारी तत्काल विजय कुमार चौधरी ने स्थानीय थाना को दी तत्काल थाना एसएचओ रूपम कुमार अंजू ने पुलिस फोर्स के साथ घटना पर स्थल पर आकर मामले की तकात की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है । बताया गया कि नवीन कुमार और सुमन कुमार चौधरी का घर पर कोई रहता नहीं है। इनके बगल में विजय कुमार चौधरी और भास्कर चौधरी परिवार के लोग हैं सभी एक ही जगह बड़ा सा भवन में रहते हैं घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है