December 24, 2024

बिहार में जाति आधारित गणना के साथ आर्थिक गणना भी होगी -मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री भी थे।

0

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री भी थे।

हाजीपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के हरसेर गांव से बिहार जाति आधारित गणना की शुभारंभ की। मौके पर कहा कि बिहार सरकार जाति आधारित गणना के साथ साथ आर्थिक आधारित गणना भी कराएगी। डाटा बनाने कर बाद केंद्र को भेज दिया जायेगा।समाधान यात्रा को ले बताया कि आम लोगो को मिलने बाली लाभ की समीक्षा के साथ साथ अधिकारी के कार्यो की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायत के हरसेर गांव के साथ भगवान पुर प्रखंड के हुसैना पंचायत का भ्रमण कर आमलोगों की समस्याओं से अबगत हुए।समाधान को ले जिला के पदाधिकारी को टास्क दिया।बीका हाजीपुर में जीविका कर्मी से वार्ता की।साथ ही पदाधिकारीयो के साथ समीक्षा वैठक की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही गोरौल पहुचे तो जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में जदयू ज़िला अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू, प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, राजेश्वर सिंह ने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा के उपसभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, मंत्री विजय चौधरी का स्वागत बुके देकर किया। गोरौल के हरसेर में मुख्यमंत्री का काफिला पहुचते ही सबसे पहले आई जी गणेश कुमार,डी एम यशपाल मीणा,एस पी मनीष कुमार विधायक सिद्धार्थ पटेल , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महताब आलम ने बुके देकर स्वागत किया।मुख्यमंत्री के साथ साथ उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादब, विधानपरिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर,मंत्री विजय कुमार चौधरी, सकील अहमद को भी बुके देकर सममानित किये।

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान वैशाली ज़िले के गोरौल प्रखंड के हरसेर गांव और भगवानपुर प्रखंड के हुसैना गांव पहुचे। गोरौल के हरसेर गांव में जगदम्बा स्थान पर पूजा अर्चना की, साथ ही गुलाम रसूल के मजार पर चादरपोशी की। जिसके बाद गांव भ्रमण के दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय गोरौल द्वारा प्रर्दशनी में आंगनबाड़ी केंद्र 19 के रक गर्भवती महिला अंजलि देवी का गोदभराई की रस्म भी निभाई ।कन्या उत्थान योजना के तहत लाभुक अनिता कुमारी,निशा कुमारी,विशाखा कुमारी को सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा की उपस्तिथि में दो दो हजार का राशि का आरटीजीएस पत्र भी दिया। स्टाल पर लगे सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,पूरक पोषाहार, सूखा अनाज,अन्यप्रासन योजना की जानकारी को देखा।इस दौरान महिलाओं द्वारा गाये जा रहे गीतों को सुना।ज़िला उधोग बिभाग के द्वारा मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत लाभुक निशांत कुमार,रत्न कुमार,शंकर कुमार भारती कुमारी को आई टी बिजनेस के तहत चार चार लाख का स्वीकृत राशि का आरटीजीएस पत्र प्रदान किया।

ज़िला दिव्यांग योजना के तहत 12 दिव्यांगों को सहायक निदेशक अदिति प्रिया के उपस्तिथि में ट्राइसाइकिल दी।कौशल विकास योजना के तहत सी आर रमण विश्वविधालय के 11 छात्र मौषम कुमारी,स्नेहा यादव,विभा,प्रीति सिन्हा, मो परवेज को डी आर सी सी के तहत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना तहत छात्रवृति योजना के तहत चार चार लाख का आरटीजीएस राशि की प्रति सौपी।जीविका कर्मियों के स्टाल पर जैसे ही पहुचे कि ठंढ में आसमान में सूर्य को देखते ही सबसे पहले नमस्कार किये।जीविका कर्मी को 33 करोड़ का चेक भी प्रदान की।151 सतत जिबिका योजना के तहत जूही स्वमसेबी संस्था की 15 लाख 10 हजार का चेक प्रदान किया।एक जीविका कर्मी को सिलाई मशीन भी अपने हाथो से दी।परिवहन विभाग द्वारा जितेंद्र कुमार,जितेंद्र पटेल,अरविंद कुमार, प्रमोद दास को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत टोटो और टेम्पू खरीददारी के लिये प्रोत्साहन राशि एक एक लाख का आर टी जीएस प्रति सौपी।साथ ही मत्यसजीवी विकास योजना के तहत पांच लाभुको को लगभग आठ लाख राशि की स्वीकृति पत्र भी दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!