महिला चिकित्सक की नियुक्ति अनुमंडलीय अस्पताल में नहीं होगी तो जारी रहेगा भूख हड़ताल
भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी
बेनीपट्टी
महिला चिकित्सक की व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड में जारी रहा। अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी के परिसर में परसिद्ध समाजसेवी ग्राम सरिसव निवासी संदीप झा मुरारी व ग्राम देवपुरा निवासी नीरज शेखर भूख हड़ताल पर बैठा है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की जहाँ उन्होंने ने अपनी माँग में बताया है कि जबतक अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होगी तबतक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में पुरूष डॉक्टरों के द्वारा बेनीपट्टी के सभी जगहों से आने वाली महिला रोगियों का इलाज किया जाता है जो लोक लज्जा की दृष्टि से उचित नहीं है और यह हमारे प्रखण्ड के लिए बेहद ही शर्मनाक है जो बर्दास्त के काबिल नहीं है इस लिए हम ने यह भूख हड़ताल का निर्णय लिया है जिसके लिए हम वचनबद्ध हैं कि जबतक महिला चिकित्सक की व्यवस्था नहीं कि जाएगी तबतक हम भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।धरना स्थल पर डॉक्टरों की टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की जाँच पड़ताल कर रहे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इनसे मिलने नहीं आये थे।