हरलाखी में भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद
भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद
मधुबनी
मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि हरलाखी थाना अंतर्गत भारत नपाल सीमा
के क्षेत्र में एसएसबी ने भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है साथ में एक मोटरसाइकिल भी जबकि गई है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के अनुसार हरलाखी थाना पुलिस और एसएसबी के सहयोग से शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2450 बोतल (735 लीटर) नेपाली देसी शराब एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है जिसके कारण प्रत्येक दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब जप्त किए जा रहे हैं।