आलू की खेत में विद्युत प्रभावित करंट से हुई अंजलि की मौत के मामले में तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित परिवार के भीड
बिस्फी
बिस्फी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीते मंगलवार को आलू की खेत में विद्युत प्रभावित करंट से हुई अंजलि की मौत मामले में मृतक के पिता हुकुमदेव यादव ने सलेमपुर निवासी सूर्य नारायण यादव, तरुण राज उर्फ लाटून तथा ऋतिक राज उर्फ मिंटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नामजद तीनों आरोपितों ने अपने आलू की खेत के चारों तरफ से बिजली का तार लपेट कर उसने करंट प्रवाहित कर दिया था। अंजली कुमारी कुछ सहेलियों के साथ जा रही थी तो उसके संपर्क में आ गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के नंगे तार को पास के एक बोरिंग से कनेक्ट कर अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था। इस लापरवाही के कारण नाबालिग अंजली कुमारी की जान चली गई। वही कई अन्य लड़कियां भी बाल-बाल बच गई। इस बाबत में बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले में सिमरी कनीय अभियंता चितरंजन कुमार बताया कि बिजली चोरी के मामले में भी विभागीय कार्यवाई की जा रही हैं।