मधुबनी के बदलाव का है संकल्प ,स्वच्छ सुंदर स्वस्थ व स्मार्ट सिटी मधुबनी हेतु पद यात्रा
वार्ड 45 तक चली जागरूकता जनचेतना अभियान
मधुबनी
3 दिवसीय पद यात्रा का समापन आज हुआ। आजके पद यात्रा का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास कर रहे थे। पद यात्रा में वक्ताओं विभिन्न चौक-चौराहा रुकते हुए , सभा को संबोधित करते है । आम जनता शोषित पीड़ित वंचित समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो का अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।पद यात्रा के शुरुआत के मौके पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने बताया कि – राजनेताओं के खोखले आश्वासन , छलावा एवं शोषण यहाँ की नियति बन गई । हमारा उद्देश्य इस प्रकार है , इसी मुद्दे को लेकर हम जागरूकता अभियान चला रहे है।आवास योजना में 30 हजार लेने पर रोक लगाएंगे ।स्मार्ट सिटी का सपना पोखर बचाएँगे, जलजमाव मुक्त, जाममुक्त होगा नगर हमारा । नगर में स्कूल में पढ़ाई एवं सदर अस्पताल में इलाज और दवाई होगा । नगर के वार्ड में ही सुनवाई होगा , निकाय कार्यालय नही जाना पड़ेगा । नगर में दिन रात सफाई होगा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि पटना ही नही मिथिला का भी नगर समृद्ध , सुंदर व स्वच्छ होगा ।
मधुबनी को जलजमाव मुक्त सुखार मुक्त जाम मुक्त बनाएंगे सभी ओवर ब्रिज बनाएंगे । हर वार्ड हर मोहल्ला को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे । मधुबनी के सभी पोखरो को बचाएंगे और सुंदर बनाएंगे ।मधुबनी के सभी ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करेंगे और पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे । हर घर तक नल का शुद्ध जल होगा । मधुबनी के चौक चौराहा पर यात्री सेड और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करेंगे। सफाई कर्मी का सम्मानजनक वेतन और स्थाई नौकरी होगा। भ्रष्टाचार मुक्त निगम स्वच्छ और सुंदर हमारा वार्ड और मधुबनी होगा । मधुबनी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवायेंगे
इस पैदल यात्रा में एमएसयू के प्रदेश संगठनमंत्री विजय श्री टुन्ना, अंकित आज़ाद, ऋषि कुमार, शशि सिंह,प्रवेश झा, राघव मिश्रा, जितेन्द्र झा,सागर, विद्या भूषण समेत कई सेनानी मौजूद थे।