नीतीश की समाधान नहीं व्यवधान यात्रा, यह यात्रा तय कर देगी विदाई : नेहा झा
भाजपा नेत्री नेहा झा
मधुबनी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्रीमती नेहा झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यहां कहा कि जिस तरह राजद और जदयू के नेता गुत्थमगुत्था कर रहे उससे तय है कि यह ठगबंधन अब लठबंधन में बदलने वाला है। उन्होंने दावा किया कि यह सरकार 2023 भी पार नहीं कर पाएगी।उन्होंने नीतीश कुमार की गुरुवार से प्रारंभ हो रही समाधान यात्रा को व्यवधान यात्रा बताते हुए कहा कि वे किसका समाधान करेंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि जब वे स्थानीय जन प्रतिनिधि विधायकों, सांसदों से और लोगों से मिलेंगे ही नहीं तो क्या उसी पुरानी चौकड़ी से मिलकर समाधान करेंगे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी की यह विदाई यात्रा होगी।भाजपा के नेत्री ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर विधायिका को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि राजद के मंत्रियों का कोई वैल्यू नहीं रह गया है।
उप मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा को छोड़कर मुख्यमंत्री सभी विभागों के खुद फैसला ले रहे हैं। सिंह के भाजपा में आने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समाज बनाने में विश्वास करने वाले, भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने वाला, जाति विहीन समाज पर विश्वास करने वाला तथा राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने वाला भाजपा में आ सकता है। के सीएम पर दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से होए।बीएसएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि नौ लाख अभ्यर्थी हैं और पेपर लीक होने के बाद केवल तीन लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द की गई। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर जब पेपर लीक हुआ तो शेष अभ्यर्थियों के परीक्षा रद्द करने में परेशानी क्या है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से हो। सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द नही की गई तो यह आंदोलन पूरे राज्य में फैलेगा।