December 23, 2024

केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी को दी गई बधाई

0

केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी को दी गई बधाई
दरभंगा
केंद्रीय पुस्तकालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रभारी प्रो दमन कुमार झा का दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर केंद्रीय पुस्तकालय के कर्मियों ने उन्हें बुके एवं मिठाई भेंट कर प्रसन्नता जाहिर किया। इस अवसर पुस्तकालय प्रभारी प्रो झा ने कहा कि आप लोगों का प्यार है कि इस तरह हमें गौरवान्वित किया है । यह मेरा नहीं आपलोगों का सम्मान है। माननीय कुलपति महोदय प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह जीका निर्देश एवं आप सबों के सहयोग से ही केंद्रीय पुस्तकालय आज इस अत्याधुनिक रूप में आ पाया है। यह बिहार का पहला विश्वविद्यालय है जहाँ ई- पुस्तकालय, एवं ब्रेल- लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है।

इतना ही नहीं यहाँ आने वाले विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों के बैठने की समुचित व्यवस्था है।आप लोगों के व्यवहार कुशलता के कारण ही विद्यार्थियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, आने वाले दिनों में यह संख्या तीन सय के पार पहुंच जाएगी। संयोग से अब हम इतने छात्रों को सुविधापूर्वक बैठा सकते हैं, इसकी व्यवस्था केंद्रीय पुस्तकालय में कर दी गई है।आप लोगों ने यह प्रेम दिखाया है इसके लिए हम कृतज्ञ हैं।इस अवसर पर केंद्रीय पुस्तकालय के कर्मचारी रूपकांत झा ने कहा कि कैसे दो वर्ष बीत गया पता ही नहीं चला।डाक्टर जिस तरह सभी बीमारियों का इलाज कर देता है, उसी तरह आपके आने से लाइब्रेरी से सम्बंधित सभी बीमारियों का इलाज हो गया।अरुण कुमार राम ने कहा कि आपके साथ काम करके मुझे भी बहुत कुछ सिखने का अवसर प्राप्त हुआ ।

आपके रहते पुस्तकालय का कायाकल्प होना हम सबों के लिए गौरव की बात है। अविनाश कुमार सहनी ने कहा की Infibnet की सेवाओं की सुविधा केंद्रीय पुस्तकालय में उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे नित प्रतिदिन नई नई जानकारी मिल रही है, यह केंद्रीय पुस्तकालय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर रीता कुमारी,रजनीश कुमार मिश्र,अपर्णा कुमारी, निशा कुमारी, ज्ञान प्रकाश,अशोक कुमार दास, चंद्र शेखर मुर्मू, अजीत राम, स्तुति ,विकास, बैद्यनाथ , राजू आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!