December 23, 2024

ठंढ और शीतलहर बढ़ने से अलाव की मांग,

0


शीतलहर से बचते 
लदनियां,
अचानक ठंढ और शीतलहर बढ़ने से अलाव की मांग उठने लगी है।तेज पछिया हवा एवं हल्की बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को इस वर्ष का सबसे अधिक ठंढ का दिन माना जा रहा है। एकओर ठंढ और शीतलहर से दिनभर लोग घर में दुबके रहे। भगवान भास्कर का दिनभर दर्शन नहीं हुआ।भ्रमण के क्रम में मिर्जापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में अलाव के पास अस्पताल के एएनएम और अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को बैठे देखा। अस्पताल सुरक्षा गार्ड विजय कुमार यादव का कहना है कि अलाव की व्यवस्था हमने अपने स्तर से किया है। सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।इधर सीओ निशिथ नन्दन का कहना है कि लदनियां सीएचसी, गांधी चौक, बस स्टैंड सहित अंचल क्षेत्र के 7 सार्बजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!