December 23, 2024

अचानक शीतलहर बढ़ी प्रशासनिक स्तर पर अलाव का व्यवस्था नही

0


 यात्री सेड में दुबके क लोग
खजौली
खजौली सोमवार को तड़के सुबह से चल रही पछिया हवा से बढ़ी कनकनी ठंड व कुहासा के कारण लोगों अपने घर में दुबके रहे।खजौली मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण मुख्य सड़क पर लोगों की आवाजाही काफी कम मात्रा में दिखाई दे रहे थे।वही प्रसाशनिक स्तर पर प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था नही होने के कारण चौक चौराहा पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था।लोग घर के अंदर दिन भर दुबके नजर आ रहे थे। जरूरी कार्य होन पर ही गर्म कपड़ा से शरीर ढकने के बाद घर से बाहर निकलने पर भी लोगों को पछिया हवा के कारण कनकनाती ठंड से सामना करना पर रहा था। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक लोगों को सूर्य की दर्शन नही हुआ। हालांकि सुबह 10 बजे के आस पास मौषम कुछ साफ होने पर लोगों को धुप निकलने की आस जगी ।

लेकिन एक बार फिर पछिया हवा चलने के कारण लोग अपने अपने घर मे दुबकने के लिए मजबूर हो गया। सड़क से गुजरते राहगीर अगर कंही भी किसी चौक चौराहा पर लोगों के द्वारा जलाई जा रही अलाव के पास आकर कुछ देर बैठने के बाद अपने गंतव्य स्थान की तरफ निकलने की हिम्मत जुटा रहे थे। विभिन्न चौक चौराहा पर लोगों का कहना माने तो उन लोगों ने बताया कि एक तरफ पछिया हवा के कारण कनकनाती ठंड में लोगों को जीना मुहाल हो गया है। जबकी अंचलाधिकारी के द्वारा अभी तक कंही भी अलाव की व्यवस्था नही करना स्थानीय सीओ का लापरवाही दर्शाता है। एक तरफ लोग जंहा ठंड व कनकनी के कारण जंहा दिन भर घर में दुबके रहे वही दूसरी और मवेसी पाल रहे कृषक को मवेशी की चारा जुटाने में काफी परेशानी उठाना पर रहा था। वही बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनीष कुमार बताते है कि सीओ के छुट्टी पर रहने के कारण अभी तक अलाव की व्यवस्था नही किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!