नए वर्ष पर देव मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, उत्सव और उत्साह पुर मनाया नववर्ष
उच्चैठ भगवती स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़
मधुबनी
नए वर्ष 2023 के प्रथम दिन जिले के विभिन्न देव मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। देव मंदिरों में सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में पहुंचना शुरू हो गया था जैसे-जैसे सूरज कुहासे के बीच अपना प्रकाश कर रहे थे वैसे वैसे देव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। खासकर जिले के उच्चैठ भगवती स्थान, कपिलेश्वर महादेव स्थान, उगना महादेव स्थान, एकादश रुद्र देव मंदिर मंगरौनी, सहित विभिन्न मंदिरों में आस्था के साथ भक्तों ने नव वर्ष के अवसर पर परिवार के साथ पूजा अर्चना की। राजनगर राज परिषद के अलावे विभिन्न अवसरों पर लोगों के द्वारा कड़ाके की ठंड में परिवार के साथ खुशियों के साथ पिकनिक नहीं बनाते देखा गया। कई क्षेत्रों में धार्मिक अनुष्ठान का भी कार्यक्रम चलाए गए। लोगों में नववर्ष को लेकर काफी उत्साह देखा गया मछली की दुकान और मांस मिठाई की दुकानों में खरीदारी ओ की थी लंबी कतारें बनाकर खरीदारी करते देखे गए। जबकि जिले में ठंड का कहर काफी चरम पर है रात्रि में धन-धन को हादसा परेशान दिख रहे हैं फिर भी नव वर्ष लोगों के द्वारा उत्साह फुल वातावरण में मनाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति डंडा अधिकारियों के साथ की गई क्षेत्र में पुलिस गस्ती होती रहे।