सेविकाओं की दी गई टीकाकरण की जानकारी
जानकारी देते अधिकारी
खजौली
खजौली स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के आंगनवाड़ी सेविकाओं को एफआईभीबी टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शिव काम को बताया गया कि बच्चों को जाति का पहली बार 6 सप्ताह में दूसरी बार 14 सप्ताह में एवं तीसरा टीका एक वर्ष के बाद लगाया जाना है। जिन-जिन सेविकाओं के पोषक क्षेत्र में नौ माह से ऊपर के बच्चे हैं उन्हें एमआर का डोज लगाया जाएगा। इसको लेकर सभी सेविकाओं को सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपस्थित सेविकाओं को नियमित टीकाकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर बीएमसी कालीचरण झा, बीसीएम शंभू कुमार, केयर इंडिया के डीपीएचओ पंकज कुमार, सेविका मुन्नी कुमारी, महारानी देवी, ममता कुमारी, रीना देवी, वीणा दास, उषा कुमारी, कुमारी रंजना, आराधना कुमारी, सुमित्रा देवी, रंजू कुमारी, सुनीता देवी, जानकी देवी आदि उपस्थित थी।