पड़वा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की शुरूआत:ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी व ग्रामीण
जयनगर
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत मधुबनी जिले के पड़वा बेल्ही पंचायत में शुकवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का शुभारंभ किया गया। प्रबंधन कार्य का शुभारंभ करते हुए डीआरडीए डॉ राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिना साफ सफाई के हम स्वस्थ नहीं रह सकते है। आसपास के गंदगी से ही अनेकों प्रकार की बीमारियों का हमलोग शिकार हो रहे हैं। राज्य सरकार की योजना है कि गांव को स्वच्छ बनाया जाए। इसी उद्देश्य से लोहिया स्वच्छ अभियान फेज 2 के तहत पंचायतों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है। उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों से अपील किया की प्रबंधन कार्य मे सहयोग करें,आपके सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है।मुखिया संतोष मंडल ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता मित्र, ठेले और ई रिक्शा के माध्यम से घर घर पहुँच गीले और सूखे कचरे को एकत्रित करेगें।
उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि खुले में शौच नहीं करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए प्रतिदिन एक रुपए की सहयोग राशि देने की भी अपील की।इस अवसर पर बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया ने ग्रामीणों को बताया कि अपने अपने घरों में गीला कचरे को हरे रंग की डब्बा में एवं सूखे कचरे को नीले रंग के डब्बे में रखना है,आपके घर के पास स्वच्छता मित्र ठेले लेकर पहुंचेंगे ,उस ठेले पर रखे गए नीले और हरे डब्बे में अपने घर के संबंधित डब्बे के कचरे को डाल देना है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,ब्लॉक कॉर्डिनेटर कंचन कुमारी,बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया,कार्यपालक सहायक पारस कुमार ठाकुर, बेलही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल,लेखापाल रजनीश राउत,रमन कुमार यादव,राम भरोष यादव,रवि कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।