December 23, 2024

वर्ष 2022 में मधुबनी पुलिस ने अपराधियों, शराब माफियाओं और तस्करों का मनोबल को किया ध्वस्त,:-एसपी सुशील कुमार

0


एसपी सुशील कुमार
मधुबनी
मोहन झा
वर्ष 2022 मैं मधुबनी जिला भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित होने के बावजूद अपराधियों शराब माफियाओं और तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसने में काफी कामयाबी हासिल की। जिसके कारण कई नामी अपराधी गिरफ्तार किए गए तो कई शराब माफियाओं को संपत्ति जप्त करते जेल भेजा गया। अपराधियों का मनोबल कमजोर करने में मधुबनी पुलिस आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने सूझबूझ से कामयाबी हद तक पाय। जानकारी के अनुसार मधुबनी पुलिस ने अपराधियों, शराब माफियाओं, तस्करों के विरुद्ध छः महिना मै बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने एक रिपोर्ट पत्रकारों के बीच जारी कर कहा है कि महिना जून से लेकर दिसंबर तक मधुबनी पुलिस ने कुल 7462 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वही 29 देसी कट्टा, 14 देसी पिस्टल कुल 43, अग्नियास्त्र बरामद किया है।

इसी के साथ 94 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि 200.585 ग्राम गाजा, 16 कुंटल खाद ,एक वॉकी टॉक, 87 मोबाइल, 769.085, ग्राम सोना, 110.691 ग्राम चांदी, दो खुखरी, एक मैगजीन, 3401064, भारतीय रुपया, 5000 नकली नोट बरामद किया गया है। इसी तरह 771 मोटरसाइकिल, दो बस 68 साइकिल, ट्रक 21 टेंपो 20 स्कूटर 16 ट्रैक्टर चार पहिया वाहन 84, दो रिक्शा दो ई रिक्शा को जप्त किया गया है। मधुबनी पुलिस द्वारा मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 3465 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।साथ ही 1113799. 315 लीटर देसी शराब 41407.075 लीटर विदेशी शराब, 921 बहन को जप्त किया गया है, तथा179288,641 लीटर शराब को नष्ट किया गया है।

मधुबनी पुलिस द्वारा शराब माफिया विक्रम यादव उर्फ विक्रम सिंह सिंह का शराब कारोबार से अर्जित परिसंपत्तियों को जप्त करने हेतु कार्रवाई की गई। मधुबनी पुलिस द्वारा 87 इनामी कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। राजा बाबू शर्मा, चतुर आनंद सिंह, चंदन साह को गिरफ्तार किया गया है, जो विभिन्न थानों में कई कांडों के अभियुक्त हैं। मोहम्मद रफी, संजय कुमार साह को भी गिरफ्तार किया गया है। अमित कुमार यादव ,आयरन कुमार उर्फ मुन्ना, को गिरफ्तार किया गया है । एसपी ने बताया है कि ₹50, हजार रूपए के इनामी अपराधी लोचन यादव, सुनील कुमार यादव ,वीरेंद्र यादव ,नवीन झा, प्रमोद यादव गिरफ्तार किया गया है। आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में मधुबनी जिले में अपराधियों का मनोबल कम हुआ है चुकी तेजतर्रार आईपीएस सुशील कुमार ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि किसी भी हालत में अपराधियों का मनोबल ऊंचा नहीं होना चाहिए जिसके कारण 6 माह में मधुबनी में अपराध नियंत्रण के साथ-सथ शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है। जबकि भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित है मधुबनी जिला मुख्यालय जिसका मधवापुर हरलाखी जयनगर लगनिया बासोपट्टी प्रखंड सीमा पर अवस्थित है। और भारत नेपाल सीमा खुला हुआ है कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आ जा सकता है फिर भी सीमा पर तैनात एसएसबी के सहयोग से शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में मधुबनी पुलिस अधिक पर कामयाब होते रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!