दी रहिका सेंट्रल बैंक शाखा बेनीपट्टी में आयोजित की गई वार्षिक आमसभा।
सम्मानित होते पैक्स अध्यक्ष
बेनीपट्टी
दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि., मधुबनी शाखा बेनीपट्टी में शुक्रवार को वर्चुअल वार्षिक आमसभा वर्ष 2022 का आयोजन व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र व शाखा प्रबंधक श्याम कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।जिसमें परखण्डाधिन सभी पैक्स अध्यक्ष के बीच सोसाइटी द्वारा लाभांश वितरण किया गया।शाखा प्रबंधक ने एक साल का लेखा-जोखा पेश किया,इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि बैंक लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। बिहार में दी रहिका सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक का सर्वोच्च स्थान है। हर क्षेत्र में हमारा बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है,धान व गेँहू अधिप्राप्ति हर वर्ष किसानों से समय पर किया जाता है और किसानों का भी सरकार के दिशा निर्देश के तेहत पूरा ध्यान रखा जाता है,वक्ताओं ने बताया कि गेँहू अधिप्राप्ति के लिए जीरो वायलेंस पर किसानों को लोन दिलाने की दिशा में शाखा हमेशा प्रयत्नशील है।इस अवसर पर परखण्डाधिन सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे जिसमें प्रेमशंकर राय, राघव झा,प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू जी,मो0 परवेज आलम,लेखपाल मुकेश झा,कुनाल कुमार झा,उर्फ राजू झा,सुकेश झा,रविन्द्र सिंह सहित अन्य लोग व कर्मी भी मौजूद थे।