December 23, 2024

जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का हुआ शुभारंभ,प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने वाटसन स्कूल के परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन,

0

उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने वाटसन स्कूल के परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन,
मधुबनी

 

प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज द्वारा आज वाटसन स्कूल के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
बिहार राज खेल प्राधिकरण, पटना, बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद, पटना एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय तरंग मेगा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह का आयोजन वॉटसन स्कूल के परिसर में किया गया था।

प्रतिभागियों के उत्साह के आगे कड़ाके की ठंड भी फीका पड़ा

मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विकास आयुक्त ने कहा कि ठंड के इस अवसर पर जिले भर से आए हुए प्रतिभागियों को के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि जिले में खेल का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि वे हार जीत की परवाह किए बगैर निष्पक्ष भाव से अपना अपना पूरा प्रदर्शन करें ताकि आने वाले दिनों में ना केवल खेल में उनकी छवि बने बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी उन्हें समाज से सम्मान प्राप्त हो।बताते चलें कि जिले के सभी मध्य विद्यालयों के प्रतिभागी 28 नवंबर तक अपने-अपने विद्यालय स्तर पर आयोजित हुए तरंग प्रतियोगिता में चुने गए। इसके बाद 10 दिसंबर तक जिले के सभी 21 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कर लिया गया था। जिसके बाद आज का जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया। आज के तरंग प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी 12 से 13 जनवरी 2023 को प्रमंडल स्तर पर होने वाले प्रमंडल स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

प्रमंडल स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागी पुनः 28 से 30 जनवरी 2023 को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे।आज की तरंग प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी और फुटबॉल की विधाओं का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स में कुल 711, खो-खो में 123, कबड्डी में 252 एवं फुटबॉल में 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी का आयोजन जहां खेल भवन में किया गया। वहीं, खो-खो स्कूल के वॉटसन मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। आरके कॉलेज मधुबनी के मैदान में फुटबॉल का आयोजन किया गया और एथलेटिक्स का आयोजन वॉटसन +2 स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ।मौके पर अपर समाहर्ता नरेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल मौजूद थे।जिला खेल पदाधिकारी, कुमारी आरती ने सभी आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया और स्वागत भाषण दिया। सबने कार्यक्रम के बाद गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!