अज्ञात अपराधियों ने अधेड़ योगेंद्र यादव की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अधेड़ की गोली मारकर हत्या
फुलपरास
थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव में बीती रात दलान के कमरे मे सोए अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतक की पहचान 57 वर्षीय योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार मृतक योगेंद्र खाना ख़ाकर अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात गोली की आवाज सुनने पर परिजन को गोली चलने की जानकारी मिली और उसके पास गए,तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी। लगभग दस सालों से मृतक योगेंद्र अपने भाई स्व ज्ञानी यादव के पुत्र ऋषि यादव व भाभी के साथ रहते थे। मृतक के अविवाहित पुत्र संत कुमार बंगलौर शहर में रह कर अपना व्यवसाय कर रहा है।जो एक सप्ताह पहले गांव आया था।मृतक की दोनों पुत्री भी भाई के साथ शहर से आने के बाद मायके आई थी। मृतक के पुत्र एवं पुत्रियों के संग संबंध अच्छा नही था। लगभग सात वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी का निधन हो गया था।
बता दे कि मृतक के भाई फौजी ज्ञानी यादव की हत्या भी इसी तरह घर मे सोए हुए अवस्था मे वर्ष 2011 में गोली मारकर कर दिया गया था। इधर मृतक के द्वारा अपनी कुछ जमीन भतिजा के नाम करने की चर्चा भी गांव में जोरो पर है।ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक 29 दिसम्बर को सामाजिक पंचायत होनी थी,जिसमे पिता के साथ पुत्र एवं पुत्री को सुलह कराने की बात हो रही थी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।मृतक को एक गोली मारा गया है जो सर में लगा था।थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है। एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि पुत्र -पुत्री,भतीजा एवं भाभी को पूछताछ के लिए थाना पर बुला लिया गया है।कहा जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा