अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने की उठी मांग
संदीप झा मुरारी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के युवा वरिष्ठ नेता समाजसेवी संदीप झा मुरारी ने स्वास्थ्य मंत्री बिहार, जिला अधिकारी मधुबनी, जिला सिविल सर्जन, को एक आवेदन देकर बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पुनः संचालित कराने एवं नवनिर्मित संचालित अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना करने की मांग की है। युवा नेता संदीप कुमार झा मुरारी ने आवेदन में लिखा है कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख रूप से अनुमंडलीय अस्पताल संचालित किया गया है, जहां एक भी महिला चिकित्सक प्रतिनियुक्त नहीं है।
जिसके कारण महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही गरीब असहाय लोगों को निजी अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिसके कारण भारी आर्थिक शोसन और निजी क्लीनिक के द्वारा अर्थ दोहन किया जाता है। श्री झा ने आवेदन में कहा है कि बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी का एक निश्चित समय सारणी बनाया जाए, और अस्पताल में सभी आधुनिक वस्तु की उपलब्धि कराई जाए। अगर ऐसा सरकार और जिला प्रशासन एवं जिला सिविल सर्जन के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 5 जनवरी से जन आंदोलन करने को बाद होना पड़ेगा।