ट्रेन में स्काॅट पार्टी द्वारा भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ सात तस्कर गिरफतार
हिरासत में शराब तस्कर
जयनगर
पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के जयनगर मधुबनी रेल खंड पर रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में एएसआई जय प्रकाश पासवान, तौकिर आलम एवं ट्रेन स्काॅट पार्टी के सहयोग से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ सात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। रेल थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति में एक जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी राजेश कुमार मुखिया एवं दरभंगा जिला के लहेरिया सराय निवासी अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, दरभंगा सदर निवासी राजा कुमार एवं बहादुरपुर निवासी निखिल कुमार, पंकज कुमार एवं राम कुमार साह शामिल हैं।गिरफ्तार सभी व्यक्ति के पास से बरामद झोला और बैग से कुल 758 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।