बेनीपट्टी में छः पंचायतों का पदाधिकारियों द्वारा किया गया स्थलीय जाँच
जांच करते अधिकारी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत आज छः पंचायतों में आज जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारियों की टीम ने मुख्य सचिव,बिहार के पत्रांक 407 से प्राप्त निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन हेतु जाँच किया,जिसमे प्रखण्ड अंतर्गत त्योंथ पंचायत की जाँच नगर आयुक्त मधुबनी द्वारा किया गया,धकजड़ी पंचायत की जाँच एसडीसी नसीन कुमार निशान्त ने किया,अकौर पंचायत की जाँच एसडीसी बालेन्दु नारायण पाण्डे द्वारा किया गया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने परौल पंचायत में सरकार द्वारा संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी अशोक मंडल ने मोहम्मदपुर पंचायत का गहन निरीक्षण किया जब्कि बिशनपुर पंचायत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जाँच अंचलाधिकारी बेनीपट्टी के जिम्मे था जो आज अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता के अवकाश पर रहने के कारण इस पंचायत में आज जाँच नहीं हो सकी।सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित पंचायतों का गहन जाँच करते हुए जहाँ आवश्यकता थी वहाँ सम्बंधित कर्मियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए पंचायत के सभी योजनाओं को सत्त प्रतिशत पूर्ण करने था योजनाओं के क्रियान्वयन को सुचारू रूप से संचालित कराने का निर्देश दिया।इस अवसर पर सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।