भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला सचिव मंडल की बैठक
बैठक पार्टी कार्यालय दुमंठा कोतवाली चौक मधुबनी
मधुबनी
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला सचिव मंडल की बैठक पार्टी कार्यालय दुमंठा कोतवाली चौक मधुबनी मे काँ० प्रेमकांत दास की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव काँ० ललन चौधरी ने कहा केन्द्र की सरकार देश कि जनता को मुलभूत मुद्दा से भटकाकर एवं पुजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए साम्प्रदायिकरण करना चाह रही है, हमारी पार्टी कभी पुरा नही होने देगी, देश बिक रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री विकास गिनाने से थकते नही है। पुरे देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है। वामपंथी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट कर संघर्ष को तेज करना होगा।खेती के समय में किसानों को खाद नहीं मिलना, कृषि उत्पाद को खरीद की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। पार्टी सभी स्तरों पर संघर्ष कर रही है। जिसे और तेज करने की आवश्यकता है।पार्टी के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी जिला मे चल रही जन उपयोगी योजनाओं कि 40 प्रतिशत राशि का लूट चल रहा है, इस जिला के आम जनता भगवान भरोसे है, मैंने अंचलाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक हजारों भूमिहीन परिवार को बासगीत पर्चा देने के लिए आवेदन दिया था, पर्चा तो नही मिला लेकिन अतिक्रमण के नाम पर इस जिला मे हजारों भूमिहीन परिवार को घर खाली करने के लिए नोटिस मिल गया।सैकड़ों भूमिहीन परिवार को वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना प्रशासन ने घर को तोड़ दिया है। आवेदन देने के बाद भी कार्यवाई नही होता, मनरेगा योजना मे भारी लूट है, प्रधानमंत्री आवास योजना मे सरकार एक साल से नये आवास का पैसा देना बंद कर दिया है, केन्द्र सरकार राशन मे पांच किलो कटौती कर गरीब विरोधी काम किया है । बैठक मे मनोज कुमार यादव, प्रेम कान्त दास,रामलखन यादव, उमेश राय, नरेश यादव, गनपति झा, शशिभूषण प्रसाद,बाबूलाल महतो, राजेश मिश्र एवं अन्य उपस्थित थे।