पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों का प्रशिक्षण संपन्न
प्रशिक्षण में शिक्षक
खजौली
खजौली जाति आधारित गणना 2022 के सफल क्रियान्वयन को ले प्रतिनियुक्त प्रखंड के 355 प्रगणकों एवं 65 पर्यवेक्षकों के प्रथम फेज का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। तीन दिनों में प्रखंड के कुल 420 गणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रगणकों को गणना, उप गणना ब्लॉक की पहचान, नजरी नक्शा का निर्माण, गणना ब्लॉक के मकानों के सूचीकरण, गणना के दौरान उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरने आदि की जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हेम नारायण महतो ने कहा की गणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी जवाबदेही व सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। वे जितनी सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, गणना कार्य उतनी सुगमता पूर्वक संपन्न होगी। उन्होंने गणना कर्मियों से कहा की वे गणना से जुड़े अपने हर तरह की आशंकाओं का समाधान कर लें, ताकि गणना के क्रम में उन्हें कोई कठिनाई न हो। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर हेमन्त कुमार ठाकुर, वीरेन्द्र नारायण साह, अरुण राम, विजय कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, श्रवण कुमार, शिव शंकर कुमार संतोष, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।