कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जयनगर अनुमंडल अस्पताल अलर्ट
आक्सीजन प्लांट का माॅक ड्रील करते स्वास्थ्य प्रबंधक
जयनगर
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर मंगलवार को जयनगर अनुमंडल अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट का माॅक ड्रील स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार की देखरेख में किया गया।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य के निर्देश पर आक्सीजन प्लांट का माॅक ड्रील किया गया। ताकि इस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी महसूस किया गया था। आक्सीजन की खपत को देखते हुए मशीन को चालू कर चेक किया गया। उन्होंने बताया कि अभी मशीन चल रहा है। इसका प्यूरीटी 95 प्रतिशत तक है। कभी भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में आक्सीजन प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है। आपको बता दें कि 70 वेड वाले अनुमंडल अस्पताल में सभी बेड तक पाईप लाईन के माध्यम से आक्सीजन पहुंचाया गया है। कोरोना महामारी के प्रथम चरण में सरकार के घोषणा पर एनएचआई के द्वारा जयनगर अनुमंडल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाया था। कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरते हुए हैं।