जिला पंचायत विकास योजना पर कार्यशाला का आयोजित
दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
मधुबनी
अपर समाहर्ता, नरेश झा, उपाध्यक्ष, नगर परिषद, मधुबनी, संजय यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आशीष प्रकाश अमन द्वारा डीआरडीए सभाकक्ष में आयोजित जिला पंचायत विकास योजना से संबंधित कार्यशाला का संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।जिला पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) से संबंधित इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2023/24 के अंतर्गत पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना से संबंधित सभी जानकारियां साझा की गई। जिससे आगामी वर्ष में जिले में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
इस दौरान ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल कुल 29 विषयों पर आधारित विभिन्न योजनाओं की व्याख्यापित जानकारी प्रदान की गई। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लखनौर, रूपेश कुमार राय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जिला पंचायत संसाधन केंद्र, विकास कुमार मिश्रा एवं कमलेश कुमार प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे। इस कार्यशाला में जिले के सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।