बनारस ने कैमूर को 162 रनों से रौंदा
MPL-6 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022/23
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
◆बनारस ने कैमूर को 162 रनों से रौंदा
◆◆◆मैच समरी◆◆◆◆◆
◆सातवां नॉकआउट लीग मैच।
◆बनारस (यूपी) v/s कैमूर
◆टॉस बनारस/ पहले बल्लेबाजी
◆पहले बल्लेबाजी-
◆बनारस -19.3 ओवर में 201 रन बनाकर ऑलआउट।
एमडी अख़्तर 9 चौका और 4 छक्के की मदद से 62 रन,राघव 28,आकाश 20,ऋषिकेश 17,विशाल 10 रन
◆गेंदवाजी-◆कैमूर
संदीप और राज 3/3 विकेट,सद्दाम राजपूत और सूरज 2/2 विकेट
◆लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी
◆कैमूर -11.4 ओवर में मात्र 39 रन बनाकर ऑलआउट।
◆गेंदवाजी-बनारस (यूपी)
हैप्पी 4,सम्राट 3 विकेट,आकाश और अफसर 1/1 विकेट
◆मैन ऑफ द मैच-एमडी अख़्तर 62 रन और एक विकेट (बनारस)
★★★★विजेता-बनारस★★★
◆बनारस(c) ओमसागर
◆कैमूर (c) राहुल पांडे
◆अंपायर-अशोक चंद्रा और
अमित कुमार मिश्र
◆कॉमेंटेटर-प्रभु मिश्रा,राकेश कुमार नायक,राजकिशोर साह, स्कॉरर-नरेश…