नगर पंचायत के द्वारा प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाएगा:- मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व पत्रकार सह पार्षद हनुमान मोर को सम्मानित करते प्रेस क्लब के सदस्य
जयनगर
नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद पत्रकार हनुमान मोर के विजय होने पर सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित पुराना नगर पंचायत कार्यालय में जयनगर प्रेस क्लब की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विपनेश ठाकुर व संचालन सुमित राउत ने किया। सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित स्थानीय पत्रकारों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व वार्ड पार्षद पत्रकार हनुमान प्रसाद मोर को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मैं इस मुकाम तक पहुंच सका हूं। सम्मान समारोह के मौके पर नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद ने घोषणा करतें हुए पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन निर्माण की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूँ कि मेरे पत्रकार बंधु समाचार संकलन कर न्यूज लिखने के लिए जहां तहां बैठते हैं। लेकिन एक जगह एकत्रित बैठने का व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे बङी भार मिला हैं। बहुत खुशी हुई कि हमारे बोर्ड में एक पत्रकार भी पहुंचे हैं। मैं तो पूर्व में ही मिडिया के बैठने के लिए प्रेस क्लब भवन निर्माण की बात कही थी। मैं जयनगर के विकास के प्रति तत्पर रहूंगा। समस्या अनर्थ है। लेकिन मैं उसे दूर करने का पूरा प्रयास करुगा। जयनगर शहर में सीसीटीवी कैमरा एवं जल निकासी के लिए कोने कोने में नाले का निर्माण कराया जाएगा। पत्रकार बंधुओं एवं शहर के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से समस्या का समाधान किया जाएगा।