शिक्षण भृमण कार्यक्रम पर निकले होली मदर इंग्लिश स्कूल के बच्चे।
भ्रमण पर जाते बच्चे
बेनीपट्टी
रविवार को सुबह में होली मदर इंग्लिश स्कूल से कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के कुल 85 बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल विधान विश्वकर्मा के नेतृत्व में शिक्षा भृमण हेतु दरभंगा के लिए प्रशाथान किये।इस एक दिवसीय भृमण कार्यक्रम को होली मदर इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल विधान विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एक दिवसीय भृमण कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चे काफी उत्साह में थे,श्री विश्वकर्मा ने बताया कि भृमण कार्यक्रम में दरभंगा स्थित महाराज का किला,म्यूजियम,दरभंगा टावर,श्यामा मंदिर, मनोकामना मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक स्थल भी शामिल है जो बच्चे देखने के लिए उत्साहित हैं,उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा कक्ष में बच्चे अपने वर्ग शिक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए काफी समय से उत्साह में थे,जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन ने अपने निजी ख़र्च से बच्चों को भृमण कराने का निर्णय लिया है, जिसमें बच्चों के साथ वर्ग शिक्षक अम्बर क्षेत्री,पंडित कुमार और कुंदन कुमार भी अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय शिक्षण भृमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में चिंतन कौशल का विकास और सृजनात्मकता सहित अन्य जानकारी के साथ साथ पाठ्यक्रम की रूप रेखा व बच्चों की सोचन शक्ति को विकसित करना है।