December 23, 2024

पूर्व मध्य रेल महिला कम्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा ने वर्ष 2022 में पूर्व मध्य रेल की उत्कृष्ट महिला रेलकर्मचारी के चयन पर महिला सहायक लोको पायलट को किया सम्मानित

0

पूर्व मध्य रेल की उत्कृष्ट महिला रेलकर्मचारी के चयन पर महिला सहायक लोको पायलट को किया सम्मानित

हाजीपुर:

पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा द्वारा समस्तीपुर मंडल के सहरसा में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत सुश्री सुगंध कपूर को वर्ष 2022 में पूर्व मध्य रेल की उत्कृष्ट महिला रेलकर्मचारी के चयन पर सम्मानित किया गया । सुश्री सुगंध कपूर को पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय की ओर से उन्के उत्साहवर्द्धन हेतु 11 हजार रूपए पुरस्कारस्वरूप प्रदान किए गए ।इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा ने सहायक लोको पायलट सुश्री सुगंध कपूर के कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य में और बेहतर कार्य निष्पादन हेतु प्रोत्साहित किया एवं सुरक्षित रेल परिचालन में बेहतर भूमिका की सराहना की । इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमति सीमा गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती श्रुती मिश्रा एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं ।

सुश्री सुगंध कपूर 18.01.2021 को सहायक लोको पायलट के पद पर नियुक्त र्हुइं । अत्यंत ही अल्प सेवाकाल में सुश्री कपूर द्वारा गौरवमयी उपलब्धि हासिल की गयी है । दिनांक 04.02.2022 को गाड़ी संख्या 05515 के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को किमी 79/1-2 के निकट टूटा हुआ रेलवे ट्रैक दिखायी दिया । अपनी सूझबूझ और कुशलता का परिचय देते हुए लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए ट्रेन को टूटे हुए रेलवे ट्रैक से पहले सुरक्षित खड़ा कर लिया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!