पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती पर रोगियों के बीच बांटा गया फल और भोजन
रोगियों को फल देते भाजपा नेता
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती समारोह सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा नेताओं के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम कर और प्रधानमंत्री अटल जी के जीवन और व्यक्तित्व का चर्चा किए।देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल मैं दर्जनों रोगियों को फल एवं खाने की वस्तु का वितरण कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ।
भा जा पा पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि मां भारती के लाल अटल बिहारी वाजपई विराट व्यक्तित्व के धनी थे, सही मायने में अटल जी भविष्य दृष्टा से भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए उनके द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम मैं भविष्य के भारत की न्यूव का पत्थर छिपा था । उनके निर्णयों में दुर्गयामी सोच स्पष्ट रूप से पर लक्षित होता था।
इसके प्रबल उदाहरणों में से एक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना है आज देश के 6, लाख से अधिक गांव में से अधिकांश गांवों का विकास की। जिसमें मुख्यधारा से जोड़ा गया है उसका रास्ता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से ही जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार साडे 8 वर्षों में इस दिशा में क्रांतिकारी कार्य करके गांव को बेहतर विकास प्रदान की है। भाजपा नेता रणधीर ठाकुर ने कहा कि अटल जी के आदर्श को पूरा देश मजबूती से धरोहर के रूप में मान रहा है। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, गोविंद झा, नरेंद्र रावत, उमाशंकर गुप्ता, भास्कर चौधरी, प्रिंस, सुभाष यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे