होली मदर इंग्लिश स्कूल ने बच्चों के लिये निः शुल्क जाँच शिविर का किया आयोजन।
जांच शिविर
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत होली मदर इंग्लिश स्कूल बसैठ में शनिवार को स्कूल प्रबंधक के द्वारा बच्चों के लिए निः शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें करीब 200 से अधिक नामांकित बच्चों का शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच किया गया।जाँच के बाद बच्चों को मुफ्त में दवा भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुहैया कराया गया।होली मदर इंग्लिश स्कूल बसैठ बेनीपट्टी के संचालक इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बेनीपट्टी में स्कूल खोलना हमारा मकसद था, ताकि यहाँ उत्तम और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा मुख्य उद्देश्य है और सेवा भाव से बेहतर शिक्षा होली मदर इंग्लिश स्कूल पिछले 1 वर्ष से दे रहा है। इसके साथ साथ स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य जाँच भी लगातार किया जा रहा है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग का वास होता है, इसी कड़ी में आज स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसमें गीत प्रिया हॉस्पिटल की टीम को स्कूल में लाकर सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और सभी को आवश्यकता के अनुसार मुफ्त दवा भी मुहैया करा दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी आगे भी यह कोशिश रहेगी कि स्कूल में पठन पाठन के साथ लगातार सभी बच्चों का स्वस्थ जाँच कराया जाय ताकि बच्चों को पढ़ने लिखने में कोई कठिनाई नहीं हो सके।वहीं डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य जाँच किया गया है,फिलहाल मौसम परिवर्तन होने के कारण ज्यादातर बच्चों में शर्दी खांसी, और एलर्जी की समस्या है जिसके लिए बेहतर दवा मुहैया कराया जा रहा है।इस अवसर पर होली मदर इंग्लिश स्कूल बसैठ बेनीपट्टी के संचालक इंद्रजीत कुमार,संस्था के सलाहकार रंजीत कुमार रंजन,प्रिंसिपल विधान विश्वकर्मा, शिक्षक आशुतोष कुमार,गीत प्रिया हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक कुमार साह,डॉक्टर अफ्फान करीम सहित दर्जनों अभिभावक व कर्मी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।