जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग हुए जख़्मी
जख्मी उपचार कराते
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के उगना चौक के समीप जमीनी विवाद को लेकर बनकट्टा में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दोनों पक्षों के एक एक लोग जख्मी हो गये।जिसमें एक पक्ष के अमर यादव और दूसरे पक्ष के सुमित कुमार कर्ण जख्मी हो गये हैं।दोनों घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में चल रहा है।घटना आज सुबह करीब 11 बजे दिन में हुआ जिसवक्त उगना चौक बनकट्टा के करीब अमर यादव विवादित जमीन पर मिट्टीकरण कर रहे थे,अमर यादव ने आरोप लगाया है कि दुतीय पक्ष के लोग हमारे जमीन को जबरन हड़पना चाह रहा है,जबकि दुतीय पक्ष का आरोप है कि जमीन हमारी है जिसे प्रथम पक्ष जबरन मिट्टीकरण कर रहे थे जिसे रोकने गये तो मारपीट कर घायल कर दिया है।खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज किये जाने की कोई सूचना नहीं मिल सकी है