December 24, 2024

चतुर्थ कृषि रोडमैप के निर्माण कार्य का हुआ शुरुआत

0


दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते डीडीसी
मधुबनी
डीआरडीए के सभागार में चतुर्थ कृषि रोडमैप के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी विशाल राज सहित पदाधिकारियों ने दीप जलाकर शुरुआत की।कृषि रोडमैप निर्माण कार्यशाला को संबोधित कपरते हुए डीडीसी ने किसानों एवं पदाधिकारियों को कहा कि आगामी पांच वर्ष के लिए कृषि, उद्मान,पशुपालन, मत्स्य सहित कृषि से जुड़े विभागों के विशेषज्ञ जमीनी स्तर पर किसानों के आर्थिक उत्थान का समुचित सुझाव को स्वीकार किया जाना है।उन्होंने जिला के भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बेहतर सुझाव की जरूरत है।कृषि रोडमैप निर्माण के लिए जिले के सभी प्रखंडों से पांच नये प्रगतिशील किसानों के सुझाव मौखिक एवं लिखित सुझाव को शामिल किया गया।किसानों के सुझाव को आमंत्रित कर कृषि विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों ने हरेक बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किया।प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी सह अभियांत्रिक उप निदेशक दिलीप कुमार शर्मा ने भाग लेने वाले किसानों एवं पदाधिकारियों को जिला में आगामी पांच वर्षों तक योजनाओं को पंचायत स्तर पर प्रभावी बनाने एवं बेहतरी के लिए निवेदन किया गया।हालांकि भाग लेनेवाले किसानों ने बताया कि कृषि रोडमैप निर्माण में नये नवाचार प्रस्तुत करने वाले कृषकों को शामिल करना था।लेकिन कुछ पुराने किसान पूर्व से आमंत्रित रोडमैप में दबाव बनाकर भाग लेने के प्रति किसानों को आक्रोश था।कृषि पदाधिकारी ने वैसे किसानों को सुझाव नही देने की जानकारी दिया।

प्रमंडलीय संयुक्त कृषि निदेशक शष्य एवं कृषि पदाधिकारियों ने कृषिरोड मैप के हर पहलू के बारीकी पर विचार विमर्श कर निचोड़ निकालते रहे।कृषि रोडमैप के सुझाव का कार्यक्रम वर्ष 2023 ई. के मार्च माह तक तकनीकी एवं जमीनी स्तर के सुझाव शामिल करने का आह्वान किया गया।समेकित रुप से रोडमैप में पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के अलावा उद्मान,मत्य,पशुपालन, सांख्यिकी, गब्य,सहकारिता, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग की कार्य शक्ति पंचायत स्तर कार्यरत किसान सलाहकार को कार्य दायित्व देने का सुझाव दिया गया।ताकि किसानों को गांव में ही एक मजबूत कृषि प्रसार कर्मी के कार्य को किसान सलाहकार को पद स्थापित किया जा सके।जंगल जानवरों से नुकसान, कृषि यंत्र बैंक, मिट्टी जांच एवं सहकारी बाजार सहित विभिन्न मौलिक समस्या का निजात चतुर्थ कृषि रोडमैप में लागू करने का किसानों ने राय जाहिर किया ।कृषि रोडमैप के एक दिवसीय कार्यक्रम में जिला सहकारिता, सांख्यिकी, पशुपालन, मत्स्य,गव्य,आत्मा उप निदेशक, मिट्टी रसायनज्ञ सहित अनुमंडल एवं कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया।कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.म़ंगलानंद झा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र सुखैत के डा.सुधीर कुमार दास सहित कृषि विशेषज्ञों की सलाह एवं सुझाव लिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!