जनता दरबार में आम लोगों की शिकायत सुनकर त्वरित कार्रवाई की गई
शिकायत सुनते डीडीसी
मधुबनी
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले भर आए परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं प्राप्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर देश में भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन पर बल दिया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में उप विकास आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मिलने आने वाले सभी परिवादियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की कहा गया। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हम सभी के हित में हैं, ऐसे में सभी को इसे आदत में शामिल कर लेना चाहिए। परिवादियों की शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत भूमि अतिक्रमण की रही। इसके बाद नल जल और विपक्षियों द्वारा परेशान किए जाने संबंधी शिकायतें भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुई हैं।
आज 78 परिवादियों ने अपनी अपनी समस्याओं के साथ प्रभारी जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी शिकायतों को रखा। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा न केवल उनकी शिकायतों को सुना गया। बल्कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।