December 24, 2024

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आज,17 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

0

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते अधिकारी
मधुबनी
जिला समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी जिला अधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज के अध्यक्षता में परीक्षा आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया। परीक्षा सफल संचालन , विधि व्यवस्था संधारण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के अयोजन को लेकर परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर को दो पालियों में और 24 दिसंबर 22 को एक पालियों में संपन्न होगा। इसके लिए जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन परीक्षा केंद्रों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बसुआरा, क्लासिक पब्लिक स्कूल, पोल स्टार, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय, रीजनल पब्लिक स्कूल, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, आर के कॉलेज, डी एन वाई कॉलेज, जीएमएसएस सूरी प्लस टू उच्च विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एमवाई प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुआर, रामा प्रसाद दत्त जनता उच्च विद्यालय जितवारपुर, मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बसूआरा, अमीर हसन शकूर अहमद महाविद्यालय, वॉटसन प्लस टू उच्च विद्यालय एवं जगदीश नंदन महाविद्यालय सहित कुल 17 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

उपस्थित केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारीयों को संबोधित करते हुए परीक्षा के नोडल अधिकारी सह नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी, अनिल चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, एक फोटो पहचान पत्र और अधिकतम तीन पुस्तकें साथ ले जाने की अनुमति होगी। यह पुस्तकें गणित, सामाजिक विज्ञान और सामाजिक अध्ययन की होंगी। यह पुस्तक एनसीईआरटी, बीएसईबी या आईसीएसई की टेक्सबुक ही होंगी। इसके इतर किसी अन्य हैंड बुक या गाइड को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही इन पुस्तकों की फोटोकॉपी की अनुमति भी नहीं होगी। अंदर ले जाए गए टेक्स्ट बुक की अदला-बदली की सख्त मनाही होगी और परीक्षार्थियों को अपने साथ अंदर ले जाने वाले किताबों पर अपना रोल नंबर और नाम अचूक रूप से अंकित करना होगा।

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के आंखों के आइरिश को मशीन द्वारा कैप्चर किया जाएगा। जो आगे आयोग के काम आएगा। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी लोग समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर पंहुचें । कोताही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे परीक्षा केंद्रों पर केवल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे। वह मोबाइल भी एंड्रॉयड फोन नहीं होगा। इसका उपयोग केवल विभाग के निर्देशों को लेकर किया जा सकेगा। यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास मोबाइल पाया जाता है तो विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बाध्यता होगी। उक्त अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!