December 24, 2024

जहरीली शराब से हुई मौत के मामले पर सरकार द्वारा मुआवजे नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण:- नेहा झा

0


भाजपा नेत्री नेहा झा
बेनीपट्टी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नेहा झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शराबबंदी के मसले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमकर आइना दिखाया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जो नेता हमसे सवाल पूछते हैं, कि जब आप सत्ता में थे तो क्यों नहीं शराब से हुई मौतों का विरोध करते थे, उनके जवाब में यह मेरा जवाब है बेतिया में जहरीली शराब से 10 मौतें हुई थी. मैं उनके परिजनों से मिला था और एक छोटी व्यक्तिगत आर्थिक मदद किया था।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने नीतीश कुमार को पत्र लिखी थी इन सभी परिवारों के लिए मुआवजा का मांग भी की थी। नीतीश कुमार जी को यह बात बेहद नागवार गुजरी थी, भाजपा के नेत्री पर उन्होंने अपने प्रवक्ता के द्वारा ओछी टिप्पणी करवाई थी फिर भी मैं अपनी बात से पीछे नहीं हटा था।

भाजपा नेत्री नेहा झा ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए नेहा झा ने लिखा कि आज मुख्यमंत्री इन वेटिंग तेजस्वी जी को याद रखना चाहिए कि उस समय उन्होंने क्या बोला था और आज पल्टीमार के संगत में आकर किस तरह पलटी मार रहे हैं.गौरतलब हो कि नेहा झा शुरुआत से जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर काफी मुखर रहे हैं और इसपर रोकथाम के लिए आवाज उठाते रहे हैं. पिछले वर्ष बेतिया और बाद में नालंदा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर उन्होंने शराबबंदी कानून की समीक्षा करने और शराब माफिया व प्रशासनिक गठजोड़ पर लगाम लगाने की मांग भी की थी. इसी वर्ष छपरा की ही तरह नालंदा में हुए कांड के बाद उन्होंने दोषी पुलिकर्मियों को 10 साल की सजा देने मांग की थी तथा उन्हें 2 महीने सस्पेंड रख नया थाना देने की परिपाटी का विरोध भी किया था. इसके विरोध में जदयू की तरफ से भी काफी प्रतिक्रियायें आयी थी जो उस समय सुर्ख़ियों में रही थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!