वॉटसन स्कूल में जिले में जाति आधारित गणना 22 के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ अयोजन,
निरीक्षण करते डीडीसी
मधुबनी
प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रशिक्षुओं की उपस्थिति और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जाति आधारित गणना पर सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं आधारित होंगी। ऐसे में इसे त्रुटिरहित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षु को जाति आधारित गणना को लेकर कोई भी अस्पष्टता हो तो वे बेझिझक होकर प्रशिक्षकों से पूछ लें।जाति आधारित गणना के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले भर के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों प्रशिक्षण देने के लिए वॉटसन स्कूल में 19, 21 एवं 22 दिसंबर की तिथि को निर्धारित किया गया है। इस कड़ी में आज के प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न प्रखंडों यथा बेनीपट्टी, फुलपरास, बिस्फी, मधवापुर, राजनगर, कलुआही, लदनिया, जयनगर और नगर पंचायत घोघरडीहा से आए हुए प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों के साथ साथ चार्ज पदाधिकारी और सहायक चार्ज पदाधिकारी शामिल हुए।इस प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षकों को जाति आधारित गणना की व्यापक जानकारी दी गई।
विशेषकर गणना ब्लॉक के निर्माण और मकान सूचीकरण तथा वास्तविक गणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। बताया गया कि वास्तविक गणना से पूर्व दिनांक 07 से 21 जनवरी 2023 तक सभी प्रगणक अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का नजरी नक्शा बनायेंगे।सभी प्रशिक्षकों को स्पष्ट किया गया कि सभी प्रकार की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और किसी भी परिस्थिति में अधिकृत लोगों के अतिरिक्त किसी अन्य से इसे साझा नहीं किया जाएगा। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल ने बताया कि प्रायः छह गणना ब्लॉक पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो सभी प्रगति की समीक्षा करते रहेंगे। उनके ऊपर सहायक चार्ज पदाधिकारी और चार्ज पदाधिकारी सभी गतिविधियों की निगरानी रखेंगे। सभी डेटा सटीकता से एकत्रित किए जायेंगे । मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार एवं मास्टर ट्रेनर में अफाक अहमद, गजेंद्र प्रसाद, सतीश चन्द्र झा, अशोक महतो, राजीव कुमार झा, राजेश कुमार रंजन, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन चौधरी सहित अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।