December 24, 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच नगर पंचायत बेनीपट्टी, जयनगर, फुलपरास और घोघरडीहा, का मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न

0


अपर समाहर्ता नरेश झा के नेतृत्व में मतगणना
मधुबनी
जिला मुख्यालय स्थित आर के कॉलेज के भवनो में नगर पंचायत बेनीपट्टी, जयनगर, फुलपरास और घोघरडीहा का मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिला प्रशासन के अपर समाहर्ता नरेश झा दिन भर मतगणना स्थल पर अधिकारियों के साथ कैंप करते रहे । सुबह से ही आर के कॉलेज के मेन गेट पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ चुटनी प्रारंभ हो गए जैसे-जैसे सूरज की रोशनी बढ़ते रहे लोगों की भीड़ बढ़ती रहे । लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल कैंप कर रहे थे।

वहीं जिले के सभी आला अधिकारी मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटे हुए थे। दिन के 3:00 बजे तक लगभग सभी मतगणना कार्य संपन्न हो गया था। निर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा सभी विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से विजई जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन उत्साहित विजई प्रत्याशी के समर्थकों ने रंग अबीर और पटाखे की गूंज से लोगों को नगर पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य का एहसास दिलाया। शांतिपूर्ण मतगणना कार्य संपन्न होने पर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को शुभकामना दिया गया जो कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बेनीपट्टी नगर पंचायत का प्रथम गठन हुआ है जहां लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!