December 24, 2024

मिथिला के सम्मानित व्यक्ति थे शिक्षाविद पंडित श्यामसुंदर मिश्रा:-मंत्री संजय झा

0


कार्यक्रम में मंच पर मंत्री एमएलसी विधायक और शिक्षाविद निदेशक
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी डॉक्टर अंबेडकर स्मारक निकर एसएस ज्ञान भारती विद्यालय परिसर में शिक्षाविद पंडित श्यामसुंदर मिश्र के आठ वीं जयंती के अवसर पर उनका प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, बेनीपट्टी के भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी के निदेशक डॉ राम सिंश्रार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किए। उसके बाद मधुबनी के विभिन्न प्राइवेट विद्यालय के निदेशक स्थानीय राजनीतिक नेताओं, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पंडित श्यामसुंदर मिश्रा को श्रद्धांजलि दी। एस एस ज्ञान भारती विद्यालय परिसर में अवस्थित सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक अमरेश मिश्रा जो स्वर्गीय पंडित श्यामसुंदर मिश्र के पुत्र हैं, ने सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, डोपटा, देकर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया । वही कार्यक्रम में 71 लोगों को जो समाज के सम्मानित लोग हैं, उन्हें भी विद्यालय परिवार की ओर से पाग डोपटा, देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में पोल स्टार के निदेशक कैलाश भारद्वाज, जिला जनता दल यू के अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ,रीजनल सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार झा, आरके झा, बंशीधर मिश्रा, कमलेश मिश्र, को भी सम्मानित किया गया। वही पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा, सीपीआई के नेता कृपानंद झा आजाद, कांग्रेस नेता बैद्यनाथ झा, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पंडित श्यामसुंदर मिश्र के जीवन काल की विस्तार से चर्चा की और उनके द्वारा क्षेत्र में शिक्षा के संबंध में किए गए कार्यों का विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एस एस ज्ञान भारती के निदेशक अमरेश मिश्रा ने अपने पिता स्वर्गीय पंडित श्याम सुंदर मित्र के जीवन काल की विस्तार से चर्चा की। वही प्रदेश के मंत्री संजय कुमार झा ने बेनीपट्टी में एस एस ज्ञान भारती विद्यालय के बारे में प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि दुनिया बदल गई है, आप लोग गांव में भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपनी बेहतरीन जीवन को बना सकते हैं

वही पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है की पुत्र अपने पिता के जीवन काल की चर्चा कर और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारकर एक महान कार्य किए हैं मैं स्वर्गीय पंडित श्यामसुंदर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वही बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ने पंडित श्यामसुंदर मिश्र के जीवन की चर्चा विस्तार से की और उन्होंने कहा कि उनका जीवन काल की चर्चा होती रहेगी जब तक पृथ्वी पर एस एस ज्ञान भारती विद्यालय रहेगी। वही एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने एस एस ज्ञान भारती के निदेशक अमरेश मिश्र को धन्यवाद दिया और कहा कि अपने पिता के प्रतिमा विद्यालय में स्थापित कर अच्छे पुत्र का परिचय दिए हैं इससे आने वाली पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक नागेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में स्वागत गान सविता कुमारी, भक्ति वंदना ईशा कुमारी, दीक्षा कुमारी ने प्रस्तुत की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!