राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय नजरा में कंप्यूटर कक्ष का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय नजरा में रविवार को कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन विधायक विनोद नारायण झा ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया एक गोलोवल विलेज में परिवर्तित हो गया है और इसकी सारी कुंजी इंटरनेट और कंप्यूटर में सिमटा हुआ है,नजरा जैसे गाँव के लिये यह गौरव की बात है और यहाँ के बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिससे बच्चों को मॉडर्न शिक्षा मिलेगी,जो इस विद्यालय में चार चाँद लगायेगा और बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करते हुए अपना भविष्य उज्ज्वल कर हम सब का मान बढ़ाएंगे ।इस अवसर पर विधायक विनोद नारायण झा के अलावे बबलू गुप्ता, विद्यालय प्रधान हाजरा खातून,उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी,मेघवन पंचायत की मुखिया साबरा खातून,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बेनीपट्टी अरविन्द कुमार,पैक्स अध्यक्ष परवेज आलम,मो0 अरमान,शिक्षक मो0 सादिक हुसैन,मो0 नसीम,प्यारे पासवान,रामकिशोर सिंह,मो0 इकबाल अख्तर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।