गर पंचायत, बेनीपट्टी, जयनगर, फुलपरास एवं घोघरडीहा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी लाइन
मधुबनी
नगर पंचायत बेनीपट्टी, जयनगर, फुलपरास एवं घोघरडीहा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान कार्य मतदान केंद्रों पर किया गया। सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष एवं युवाओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। दोपहर में कुछ घंटों के लिए मतदान कार्य धीमा रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगती चली गई। नगर पंचायत बेनीपट्टी प्रथम बार नगर पंचायत का चुनाव कराया गया है। जिससे मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और आरक्ष
मतदान केंद्र पर पुरुषों की भीड़
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किए और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील करते रहे। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स के अलावे पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए थे। जिसके कारण पूरे जिले में नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साह उन वातावरण में संपन्न किया गया है । जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कार्य कराए गए हैं।
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर डालें थे। ज्ञात हो कि कुल 62 वार्डों के 107 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया है। जिला प्रशासन ने शान्तिपूर्ण,भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया है। इस निर्वाचन में मुख्य पार्षद हेतु 46, उप मुख्य पार्षद हेतु 29 एवं वार्ड पार्षद हेतु 322 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है।
बेनीपट्टी नगर पंचायत मैं अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ,अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता के अलावे कई पदाधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे । इसी तरह जयनगर में अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया है । इसी तरह फुलपरास और घोघरडीहा में मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण किया गया है।