December 24, 2024

जनता दरबार में एक सौ से अधिक शिकायतों का निष्पादन जिला अधिकारी ने की,

0

,
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मिलकर उनकी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए संबधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए। उनसे मिलने आने वाले परिवादियों के द्वारा की जाने वाली शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रही। उसके बाद क्रमशः विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें व घरेलू प्रताड़ना से संबंधित मामले शामिल थे। इस परिप्रेक्ष्य में आज 101 परिवादियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायतें रखीं।मधेपुर प्रखंड के बाथ की रहने वाली राजकुमारी ओझाइन ने शिकायत की कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी निजी जमीन को हथियाने की कोशिश की जा रही है। खुटौना प्रखंड के जटही चतुर्भुज पिपरही की सरस्वती देवी ने कुछ दबंगों द्वारा उनके घर के रास्ते को अवरूद्ध कर देने की शिकायत की।

खजौली प्रखंड के एकडारा निवासी बबन कुमार द्वारा गांव के तालाब के मिटते अस्तित्व के रक्षा की गुहार लगाई गई। पंडौल की शांति देवी ने आवेदन देकर विपक्षियों द्वारा जान माल की रक्षा की मांग की। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वाले बासिंदों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है कि रेलवे स्टेशन के समीप ऊपरी पार पथ के नीचे जुआरियों और नशेबाजों द्वारा अड्डा बना लिया गया है। उन्होंने इस परिप्रेक्ष्य में कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है। राजनगर प्रखंड के सतघारा पंचायत के वार्ड आठ के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से पंचायत के नल जल योजना में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई है। बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया निवासी सत्यनारायण ठाकुर ने अपनी पुत्रवधू द्वारा घर से निकालने और प्रताड़ित करने की शिकायत की। मध्य विद्यालय खुटौना के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई। राजनगर के रामपट्टी की रहने वाली बसंती देवी ने शिकायत की है कि दबंगों द्वारा उनकी निजी जमीन को हथियाने की कोशिश की जा रही है।जिलाधिकारी द्वारा न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना गया, बल्कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!