डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति पर रखेगें नजर
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार
मधुबनी
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने 18 दिसंबर 22 को होने वाले नगरपालिका चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मतों का उपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील किया है।शान्तिपूर्ण,भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।18 दिसंबर रविवार को जिले के नगर पंचायत, बेनीपट्टी, नगर पंचायत,जयनगर, नगर पंचायत, फुलपरास एवं नगर पंचायत, घोघरडीहा के लिए मतदान संपन्न होना है । मतदान का कार्य 07 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराहन तक कुल 62 वार्डों के 107 मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 70843 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जाएगा।इस निर्वाचन में मुख्य पार्षद हेतु 46, उप मुख्य पार्षद हेतु 29 एवं वार्ड पार्षद हेतु 322 प्रत्याशियों का भविष्य मतदाताओं द्वारा तय किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि मतदान की प्रकिया के बाद सभी ईवीएम को राम कृष्ण महाविद्यालय मधुबनी में बने बज्र गृह में सुरक्षित रखा जाएगा। जहां 20 दिसंबर को पूर्वाह्न 08 बजे से मतों की गिनती की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में जिले के सभी चारो नगर पंचायतों के निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पीसीसीपी, सेक्टर, जोनल, सब जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बालों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मतदान के दिन क्विक रिस्पॉन्स टीम पूरी सक्रियता से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सजग होकर कार्य संपादित करेंगे। सभी निकायों, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम पूरी सक्रियता से कार्य संपादित करेंगे।